तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे

  • Tu Sumiran Kar Rahde Radhe Tere Kasht Sabhi Mit Jayenge

तू सुमिरन कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे !

तू सुमिरन कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे-०२
राधा के पीछे श्याम स्वयं तेरे द्वार पे दौड़े आयेंगे-०२
तू सुमिरन कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे।

राधा बिन सूना सांवरिया-०२
राधा बिन सूनी बाँसुरिया-०२
राधा बिन भक्ति रस सूना, हम राधा के गुण गायेंगे-०२
तू सुमिरन कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे।

ब्रजमंडल की गरिमा राधा-०२
राधा बिन प्रेम शब्द आधा-०२
कितना हीं कृष्ण का ध्यान धरो, बिन राधा याद ना आयंगे-०२
तू सुमिरन कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे।

राधा लक्ष्मी राधा काली-०२
मेरी राधा बरसाने वारी-०२
जिस रूप में ध्यान लगाएंगे, वैसा हीं दर्शन पाएंगे-०२
तू सुमिरन कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे,
राधा के पीछे श्याम स्वयं तेरे द्वार पे दौड़े आयेंगे,

हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे

और इस भजन को भी पढ़ें: श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी


मिलते-जुलते भजन...