|

तू कर ले व्रत ग्यारस का

  • Tu Karle Vrat Gyaras Ka

तू कर ले ब्रत ग्यारस को हरी तो तुझे मिल जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को

कभी दान करो अन्न धन का कि भंडारे भर जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को

तुम सेवा करो मां बाप की कि सारे तीर्थ हो जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को

तुम सेवा करो गऊ मां की कि बैकुंठ मिल जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को

कभी दिल न किसी का दुखाना कि सब सुख मिल जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को

कभी कीर्तन करो हरि नाम का कि बेड़ा पार हो जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को

मिलते-जुलते भजन...