तू काहे डोले बावरे तुझे साईं करेगा पार

  • tu kahe dole bavre tujhe sai karega paar

तू काहे डोले बावरे तुझे साईं करेगा पार
जिसको तूने थामलिया वो देगा आधार
तू काहे डोले बावरे तुझे साईं करेगा पार

मेहरबान साई मेहरबान साई मेरा मेहरबान
सारे जगत को दे दान साईं मेरा मेहरबान
तू काहे डोले बावरे तुझे साईं करेगा पार

सबका मालिक एक है दीन धरम का सार
घट घट में है साईया जाने ना संसार
तू काहे डोले बावरे तुझे साई करेगा पार

मिलते-जुलते भजन...