तू जपले साईं का नाम

  • tu jple sai ka naam

जब मुश्किल आ जाए तेरे सफ़र में
कांटे विष जाए तेरी डगर में तू जपले साईं का नाम

साईं जीवन का है सहारा मदत को आये जब जब पुकारा
बने अपना जीवन सुहानी शाम
तू जपले साईं का नाम

साईं जीवन का है खवियाँ
पार लगाये सब की नैया
सफल हो अपना जीवन तमाम
तू जपले साईं का नाम

साईं आशा की पूरण ज्योति
मन में रख जैसे सीप में मोती
दर्शन में इनके है चारो धाम
तू जपले साईं का नाम

मिलते-जुलते भजन...