तू दूर न हो न शंभू
तू दूर न हो न शंभू,
मैं किसी और का होना पाऊँगा,
मैं किसी और का होना पाऊँगा।
शिव की कृपा में मैं हूँ पाला,
उसकी ही उंगली पकड़ के चला,
शिव की कृपा में मैं हूँ पाला,
उसकी ही उंगली पकड़ के चला।
मेरा और शिवा का नाता कोई भी समझेगा न,
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ,
मेरा और शिवा का नाता कोई भी समझेगा न,
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ,
मेरा और शिवा का नाता कोई भी समझेगा न,
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ।
तू अपना बना ले शंभू,
मैं किसी और का न बनाऊँगा,
मैं किसी और का न बनाऊँगा।
तू दूर न होना शंभू,
मैं किसी और का हो न पाऊँगा,
मैं किसी और का हो न पाऊँगा।
मेरे ज़ख्मों पे मरहम महाकाल,
मेरे साथ है हरदम महाकाल,
तुमसा कोई नहीं मेरे महाकाल,
सब तुझ पे लूटा दूँ महाकाल।
मेरे ज़ख्मों पे मरहम महाकाल,
मेरे साथ है हरदम महाकाल,
तुमसा कोई नहीं मेरे महाकाल,
सब तुझ पे लूटा दूँ महाकाल।