तेरी शरण में आके जिसने करी पुकार

  • teri sharn me aake jisne kari pukaar

तेरी शरण में आके जिसने करी पुकार
तेरी करुणा ने किया उसका ही उद्धार

सबको मिले तेरा ही साथ साई बाबा रे
सबके सिर पे हो तेरा ही साथ साई बाबा रे
साई बाबा रे के साई बाबा रे

तेरे दर पे सभी सवाली दर्शन को आये
तेरी शरण में आके मुराद वो पाए
सुनता है सबकी बात साई बाबा रे

माँ की निराशा को तू आशा में बदले
जो हो मुसीबत की मारी दर पे संभले
खत्म होती गम की रात साई बाबा रे

तेरी सूरत सी नहीं साई कोई मूरत
सारे जग में तुझसे ना कोई खूबसूरत
करे खुशियों की बरसात साई बाबा रे

श्रद्धा से बाबा जिसने तुझे पुकारा है
साई तू बना उसी का ही सहारा है
सबको तुमने दी सौगात साई बाबा रे

मिलते-जुलते भजन...