तेरी कृपा में कमी नहीं है
तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए-०२
तू साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नज़र ना आए-०२
तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नज़र ना आए-०२
दयालु तू रे… तेरी दया का,
दयालु तू रे तेरी दया का, बखान करना बहुत कठिन है,
बखान करना बहुत कठिन है, बखान करना बहुत कठिन है,
है लाखों किस्से तेरे करम के, ये छोटी वाणी ना बोल पाएं-०२
तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नज़र ना आए-०२
सुब का साथी है तू , मेरे बाबा श्याम,
जिसने चाहा तुझे, उसने पाया तुझे।
है कैसा मेरा… नमन ये बाबा,
है कैसा मेरा नमन ये बाबा, मैं क्या बताऊँ तुझे पता है,
मैं क्या बताऊँ तुझे पता है, मैं क्या बताऊँ तुझे पता है,
है मेरा मतलब जो सर झुका है, तू देखकर के भी भूल जाए-०२
तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नज़र ना आए-०२
मैं भूल जाऊं… तू याद रखता,
मैं भूल जाऊं तू याद रखता, मैं गिर भी जाऊं तो थाम ले तू,
मैं गिर भी जाऊं तो थाम ले तू, मैं गिर भी जाऊं तो थाम ले तू,
दिया है तूने जो प्रेम इतना, शरम से आँखे ये उठ ना पाए-०२
तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नज़र ना आए-०२
सुब का साथी है तू, मेरे बाबा श्याम,
जिसने चाहा तुझे, उसने पाया तुझे।
और इसे भी देखें: श्री कृष्ण जी का प्यारा भजन संग्रह
तेरी नज़र में… रहे ये ‘पंकज’,
तेरी नज़र में रहे ये‘ पंकज’, मैं जब चलूँ वो तेरे कदम हो,
मैं जब चलूँ वो तेरे कदम हो, मैं जब चलूँ वो तेरे कदम हो,
भली हो चाहे बुरी हो राहें, है तेरी मर्जी जिधर चलाए-०२
तेरी कृपा में कमी नहीं है, मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला, मुझे ही छाया नज़र ना आए-०४