तेरी काया की हवेली बन्दे एक दिन डह जाएगी

  • teri kaya ki haweli bande ek din deh jayegi

तेरी काया की हवेली बन्दे एक दिन डह जाएगी
एक दिन डह जाएगी रे बन्दे एक दिन डह जाएगी
कोई रोक ना पाएगा दुनिया बस देखती रह जाएगी

काया को तू रोज सजाता देख देख इसको इतराता
नहीं जानता ये तो धोखा एक दिन दे जाएगी

ये भी करलू वो भी करलू जोड़ जोड़ मैं इतना घर लू
ना हो पूरी तेरे मन की मन में रह जाएगी

जीवन तेरा बचा है थोड़ा रुकता नहीं समय का घोड़ा
एक दिन तुझको तेरी उमरिया अलविदा कह जाएगी

होगा एक दिन काल सिराहने तेरी अजमेरिया एक ना माने
रोक सके ना मौत तुझे बस ठाके ले जाएगी

मिलते-जुलते भजन...