तेरी जय हो मेरे परमेश्वर लम्बोदरा
जय हो तेरी जय हो गजानन
जय हो जय गणराज
तुझसे ही ये जग है गणेशा
पूरे सृष्टि का तू सरताज।।
पार्वती का दुलारा तू है
सबसे निराला
तेरे बिन सारा जग है अधूरा
लमोदरा लम्बोदरा
तेरी जय हो मेरे परमेश्वर
लम्बोदरा लम्बोदरा।।
सच्चे मन से जो भी पुकारे
तू चला आता है।।
पल भर में दुखियों का दुख हर जाता है
करता है सबकी आशाओं को पूरा
लम्बोदरा लम्बोदरा।।
तेरी जय हो मेरे परमेश्वर
लम्बोदरा लम्बोदरा।।
दार से तेरे गया ना खाली कोई गजानन
आया मैं भी फरियाद आज तेरे आगन
बिगादि मेरी भी बना दे विघ्नेश्वरा
लम्बोदरा लम्बोदरा।।
तेरी जय हो मेरे परमेश्वर
लम्बोदरा लम्बोदरा।।