तेरी भोले शंकर है दुनिया दीवानी

  • teri bhole sankar hai duniya diwani

तेरी भोले शंकर है दुनिया दीवानी,
हे कैलाशी हे अविनाशी हे बर्फानी,
तेरी भोले शंकर है दुनिया दीवानी,

डोब न पाए कश्ती उसकी हाथो में तेरे पतवार है जिसकी,
कितनी आंधी आये राते हो तूफानी,
तेरे भोले शंकर है दुनिया दीवानी,

सब के ही संग संकट हरता है
मंगल भक्तो का करता है,
कहते है सारे गम के मारे अपनी जुबानी,
तेरे भोले शंकर है दुनिया दीवानी,

शर्मा दीपक महिमा तुम्हरी,
गाते है डमरूधारी,
झोलियाँ भर दो कोई वर दो कोई वर दो हे वरदानी,
तेरे भोले शंकर है दुनिया दीवानी,

मिलते-जुलते भजन...