तेरे सिर पर सीताराम फिकर फिर क्या करना
तेरे सिर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना-०२
तेरे बिगड़े बनेंगे काम, फिकर फिर क्या करना-०२
क्या करना क्या करना, फिकर फिर क्या करना-०२
तेरे सिर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना।
पितु रघुबर श्री जानकी मैया-०२
फिर क्यों हो परेशान ओ भैया-०२
पितु रघुबर श्री जानकी मैया, फिर क्यों हो परेशान ओ भैया,
तेरे कटेगे कष्ट तमाम, फिकर फिर क्या करना-०२
तेरे सिर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना।
और इस भजन का भी अवलोकन करें: हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता
जो जन रामकथा सतसंगी-०२
उनके सहायक श्री बजरंगी-०२
जो जन रामकथा सतसंगी, उनके सहायक श्री बजरंगी,
अतुलित बल के धाम, फिकर फिर क्या करना-०२
तेरे सिर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना।
अगर प्रभु मनमानी करेंगे-०२
नही शरणागत पीड़ हरेंगे-०२
अगर प्रभु मनमानी करेंगे, नही शरणागत पीड़ हरेंगे,
होगा बिरद बदनाम, फिकर फिर क्या करना-०२
तेरे सिर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना।
अब राजेश न आह भरो तुम-०२
नहीं व्यर्थ परवाह करो तुम-०२
अब राजेश न आह भरो तुम, नहीं व्यर्थ परवाह करो तुम,
रटो राम जी का नाम, फिकर फिर क्या करना-०२
सिर पर सीताराम, फ़िकर फिर क्या करना,
तेरे सिर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना,
तेरे बिगड़े बनेंगे काम, फिकर फिर क्या करना-०२
क्या करना क्या करना, फिकर फिर क्या करना-०२
तेरे सिर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना,
फ़िकर फिर क्या करना, फ़िकर फिर क्या करना।