तेरे कदमो की आहट का मुझे इंतज़ार है

  • tere kadmo ki ahaat ka mujhe intjaar hai

तेरे कदमो की आहट का मुझे इंतज़ार है,
कैसे कहु बाबा तुझसे कितना प्यार है,

श्रद्धा सुमन से अपना आंगन मैंने सजा दिया,
साथ में सबुरी का दीपक भी जला दियां,
तेरे चिमटे की खन खन का मुझे इंतज़ार है,
कैसे कहु बाबा तुझसे कितना प्यार है,

मुझे विशवाश है मेरी सदा न जायेगी खाली,
तू पधारो गे मेरे घर आयेगी दिवाली,
तेरी चरण रज पाने का मुझे इंतज़ार है,
कैसे कहु बाबा तुझसे कितना प्यार है,

मिलते-जुलते भजन...