तेरे ही चरणों में मेरी मथुरा काशी है

  • tere hi charno me meri mathura kashi hai

साईं बाबा तेरे दर्शन को अखियाँ प्यासी है
तेरे ही चरणों में मेरी मथुरा काशी है

तू सब कुछ जानता है हर भगत ये मानता है,
तेरा दर पे कौन है कैसा साईं पहचान ता है
तेरे चेहरे पे ख़ुशी नही दिखती कभी उदासी है
तेरे ही चरणों में मेरी मथुरा काशी है

शिर्डी में साईं आओ चरनो मे शीश जुकाओ
चरणों में शीश जुका के हर दुःख में भूल जाओ
कन कन में तू ही है वसता घट घट का तू वासी है
तेरे ही चरणों में मेरी मथुरा काशी है

मिलते-जुलते भजन...