तेरे दर्शन करेंगे सारी रात
तेरे दर्शन करेंगे सारी रात
मैयां जी अजे दिन न चड़े,
दिल खोल के करागे गल बात,
मैयां जी अजे दिन न चड़े,
तेरे दर्शन करेंगे सारी रात
शिकवे गिले अज दूर सारे होंगे,
प्रेम वाले अथुरु अखा दे विचो चोंगे,
कैसी सोहनी होवेगी मुलाक़ात,
मैयां जी अजे दिन न चड़े,
तेरे दर्शन करेंगे सारी रात
पापा वाली कंध मेरी ढाह देवी अमिए,
चंगे कम करना सिखा देइ अमिये,
तेरी मेहर दी हुंडी रहे बरसात,
मैयां जी अजे दिन न चड़े,
तेरे दर्शन करेंगे सारी रात
उठ के सवेरे तेरा करा दीदार माँ
चरना नु थोवा तेरा करा शिंगार माँ,
मेनू सेवा दी बख्श देयो दात,
मैयां जी अजे दिन न चड़े,
तेरे दर्शन करेंगे सारी रात
मेहर भरे हाथ मेरे सिर उते थर दे,
इको एहो कम माये दर्शी दा करदे
मैं हां बछड़ा ते तू मेरी माँ,
मैयां जी अजे दिन न चड़े,
तेरे दर्शन करेंगे सारी रात