तेरे चरणों में मै आ गया

  • Tere Charno Me Mai Aa Gaya

हनुमंता करदो दया तेरे चरणों में मै आ गया
घबराये मेरा जिया तेरे चरणों में मै आ गया
आ गया आ गया तेरे चरणों में मै आ गया

हर पल तुझको मै याद करता हु
कोई नाम आता नही
तुम्हारे ही दर से फिर भी मेरे सर से
कोई बोझ लेता नही
मारा हु मै गम का जन्मो का कर्मो का
तूने सबको प्यार है दिया

तेरे चरणों में मै आ गया

सुना नाम तेरा होगा काम मेरा
उम्मीदे लिए आ गया
कहे हर कोई तुने दुनिया बनायीं
कसूर मेरा क्या हो गया
पल पल का मारा हु भक्त मै तुम्हारा हु
सब को शरण दे दिया
तेरे चरणों में मै आ गया

कहे दास हरदम रखो हाथ सर पर
बनादो ये बिगड़ी मेरी
कमी पूरी होगी ये किस्मत खुलेगी
हो जाये ये मर्जी तेरी
कैसी कमी है मुझमे ये आंगन में जीवन में
तूने सबको प्यार है दिया
तेरे चरणों में मै आ गया

हनुमंता करदो दया तेरे चरणों में मै आ गया

घबराये मेरा जिया तेरे चरणों में मै आ गया
आ गया आ गया तेरे चरणों में मै आ गया

मिलते-जुलते भजन...