तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो

  • tera naam sabke lab pe subah shaam ho

तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो,
हर बुराई से बचें बस नेक काम हो॥

हम गुनाहों के घने अंधेरे से डरें,
हम तो सांचे मन से यही कामना करें,
कामना करें…
अब ना कोई दिल में मेरे इन्तक़ाम हो,
तेरा नाम सबके लब पे……

ज़िंदगी खुशहाल हो हर आदमी सुखी,
रोशनी हो प्यार की ना हो कोई दुखी,
ना हो कोई दुखी…
इस ज़मीं पर ऐसा तेरा इन्तज़ाम हो,
तेरा नाम सबके लब पे……

मिलते-जुलते भजन...