तेरा भोले से गोरा विवहा हो गया

  • Tera bhole se gaura vivah ho gaya

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवहा हो गया,
शुभ घडी आ गई फिर ख़ुशी आ गई,
रूप शिव जी का तेरे तो मन भा गया,
किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर

क्या वो बारात थी नाथो के नाथ की,
शिव से मिलने को गोरा भी बेताब थी,
आरती के दिए फूल माला लिए,
शिव के स्वागत में सारा नगर आ गया,

देव घन झूमते भूत भी नाचते,
इनकी हुंकार सुनते सभी कांपते,
भोले लीला करे सखियाँ सारे डरे,
देखा गोरा ने मन उनका चकरा गया,

गोरा सोचे मेरा तो शंकर नहीं,
आँखे खोली तो शिव जैसा सूंदर नहीं,
देखि सूंदर छवि करते अचरच सभी,
ये चमत्कार कैसा गज़ब ढा गया,

खुश हिमाचल हुए माँ ने तोफे दिये
गोरा त्यार थी अब विदा के लिए,
छूटा बाबुल का घर चली शिव के लग्न,
शिव की लीला सुनी तो मगन हो गया,
किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर

मिलते-जुलते भजन...