तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का

  • teeno lok me nam mahan hai bhole shankar ka

तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का,
शंकर का जी भोले का
तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का……

कोई कहे कैलाशपति है,
बड़ा सुन्दर वो अस्थान,
है भोले शंकर का तीनो लोक मे नाम महान……

कोई कहे उन्हें गौरी शंकर,
दो रूप में एक समान,
है भोले शंकर का तीनो लोक मे नाम महान…..

कोई कहे जटाधारी उनको,
करे भक्तो का कल्याण,
है भोले शंकर का तीनो लोक मे नाम महान….

कोई कहे औघड़ बम भोले,
है भांग धतूरा पान,
है भोले शंकर का,तीनो लोक मे नाम महान…..

मिलते-जुलते भजन...