स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला

  • sveekar lo yah pooja he gauri maan ke lala

स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो यह वंदना हे गौरी मां के लाला

करते हैं सबसे पहले हम आवाहन तुम्हारा
आकर की लीजिए आसन दीजे हमें सहारा
पग दीजिए पखारन हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो पूजा हे गौरी मां के लाला

स्वीकार अर्ध कीजे सेवा में आचमन है
स्नान पात्र हाजिर हाजिर नवल वसन है
कीजे जनेऊ धारण हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला

शुभ गंध पुष्प माला चरणों में है समर्पित
और धूप दीप चंदन नैवेद्य भी है अर्पित
यह पान भी है अर्पण हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला।।

हम सारे तेरे बालक मिल आरती उतारे
करते हैं प्रदक्षिणा सब पुष्पांजलि चढ़ाते
हरिये विघ्न हमारे हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला।।

मिलते-जुलते भजन...