सूर्य देव है सबका सहारा

  • Surya Dev Hain Sabka Sahara

श्री सूर्य देव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
सूर्य देव है जग के खिवैया सबके पालनहार है

सूर्य देव है दुःख निवारक वो ही परमानंद है
सारे संकट और कष्टों के यहाँ पे रस्ते बंद है
श्री सूर्य देव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
सूर्य देव है जग के खिवैया सबके पालनहार है

सूर्य देव में सुख बसा है जपना सूर्य देव नाम रे
जब कभी तू हार जाये आएंगे सूर्य देव काम रे
श्री सूर्य देव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
सूर्य देव है जग के खिवैया सबके पालनहार है

मिलते-जुलते भजन...