सुनले सुनले मेरे भोले बाबा बंदा तेरा लाचार

  • sunle sunle mere bhole baba banda tera lachaar

सुनले सुनले मेरे भोले बाबा,
बंदा तेरा लाचार ओ शम्भू कैसे औ तेरे द्वार,
ओ शम्भू कैसे करू तेरे दीदार,

उचे पर्वत पर तेरा डेरा पाओ नही एक मेरा,
काली घटाए मुझको डराए तूफानों ने है गेरा,
ओ कलेशी घट घट वासी,
मुझको भी दो दीदार,
ओ शम्भू कैसे करू तेरे दीदार,

तेरी लीला तू ही जाने कोई समज ना पाया,
किसको कब क्या कैसे मिलेगा सबका नसीब भ्लाया,
जग को नाचने वाले इश्वर मेरा भी भाग्य सवार,
ओ शम्भू कैसे करू तेरे दीदार,

मिलते-जुलते भजन...