सुन ले रे भोले भाले मेरे पाँव पड़ गए छाले

  • sun le re bhole bhale mere pawn pad gaye chhale

सुन ले रे भोले भाले मेरे पाँव पड़ गए छाले,
मेरा दिल गबराता है अब लेले मेरी खबरियां मुझे चैन आता है,
सुन ले रे भोले भाले ….

सब भगतो ने है मिल कर तेरी कावड़ उठाई है,
तूने लेले सब की खबरियां मन क्यों बहलाता है,
अब लेले मेरी खबरियां मुझे चैन आता है,
सुन ले रे भोले भाले ….

आ जाके अब तो पाँव में शाले भी पड़ गये,
तू भगतो का रखवाला सब खेल दिखता है,
अब लेले मेरी खबरियां मुझे चैन आता है,
सुन ले रे भोले भाले ….

तेरे जीतू ने है भोले तेरी महिमा गाई है,
तेरे भक्तो ने है भोले तेरी महिमा गाई है,
तेरा देखा रूप निराला तुझे कहते डमरू वाला मुझे विपदा से उठा ता है,
अब लेले मेरी खबरियां मुझे चैन आता है,
सुन ले रे भोले भाले ….

मिलते-जुलते भजन...