सोहनी लगदी वे मैनु सोहनी लगदी साई की सूरत मैनु सोहनी लगदी

  • sohni lagdi ve mainu sohni lagdi sai ki surat mainu sohni lagdi

साई तेरी किरपा से हो काम पुरे,
तेरे बिना साई हम है अधूरे,
नाम जपे तेरा शाम सवेरे,
जिंदगी में तू सा रंग भिखेरे,
मोहनी सी सूरत मेरे मन के शीशे में तेरी सज्दी,
सोहनी लगदी वे मैनु सोहनी लगदी साई की सूरत मैनु सोहनी लगदी,.

तू ही हमारे गम के साई बंधन खोले गा,
जैसे भी है बाबा तू तो मन को टटोले गा,
तू ही अंतर यामी पड़ लेता है दिल की बात,
तेरे दर पे बाबा कोई झूठ न बोलेगा,
तेरे चरनन चूमे साई मेरा दुखड़ा सुनले साई ,
तू सब का प्यारा साई तू देदे उधारा साई,
तेरी सच्ची वाणी लगे है मेरे साई जैसे है रब की,
सोहनी लगदी वे मैनु सोहनी लगदी साई की सूरत मैनु सोहनी लगदी,.

सुख दुःख तो जीवन में हर पल आते जाते है,
सच्चे खुर्शीद ही दुखियो को पार लगाते है,
जो भी लगा कर आस तुम्हरे दर पर आते है,
सचे मन से साई तेरी ज्योत जलाते है,
तेरे चरनन चूमे साई मेरा दुखड़ा सुन ले साई,
तू सबका प्यारा साई तू दे दे उधारा साई,
तूने तो लाखो करोडो की एह साई झोली भर दी,
सोहनी लगदी वे मैनु सोहनी लगदी साई की सूरत मैनु सोहनी लगदी,.

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई है,
सब तुम को प्यारे जैसे महके गुलशन में गुण अलग है न्यारे न्यारे,
ऐसा तू केवट है साई जो भव से तारे,
रेहमत बरसे बाबा हर पल दर पे देखो तुम्हारे,
तेरे चरण चूमे साई मेरा दुखड़ा सुन ले साई,
तू सबका प्यारा साई तू दे दे उधारा साई,
कहता कुरैशी साई मुरादे पूरी करे साई सब की,
सोहनी लगदी वे मैनु सोहनी लगदी साई की सूरत मैनु सोहनी लगदी,

मिलते-जुलते भजन...