श्याम मेरा भाई
अर्जी ये श्याम लगाई है, एक बहन तेरे दर आई है-०२
बन जाओ तुम हीं श्याम मेरे, कोई और ना मेरा भाई है,
अर्जी ये श्याम लगाई है, एक बहन तेरे दर आई है।
त्यौहार है आया रक्षा का, तेरे हाथ में राखी बांधूंगी,
तुम साथ हो मेरे काफी है, फिर नेग भला क्या मांगूंगी,
त्यौहार है आया रक्षा का, तेरे हाथ में राखी बांधूंगी,
तुम साथ हो मेरे काफी है, फिर नेग भला क्या मांगूंगी,
मानो नहीं मानो मर्जी है, मैंने दिल की बात बताई है,
अर्जी ये श्याम लगाई है, एक बहन तेरे दर आई है।
सुख दुःख की बात तुम्हें सारी, आ करके मैं बतलाऊँगी,
छोटी हूँ तंग करुँगी मैं, फिर मैं हीं तुम्हें मनाऊंगी,
सुख दुःख की बात तुम्हें सारी, आ करके मैं बतलाऊँगी,
छोटी हूँ तंग करुँगी मैं, फिर मैं हीं तुम्हें मनाऊंगी,
ये रिश्ता खट्टा मीठा सा, तेरी बहन निभाने आई है,
अर्जी ये श्याम लगाई है, एक बहन तेरे दर आई है।
और यह भी देखें: श्री कृष्ण भजन संग्रह
रेशम के धागे की भैया, हरदम हीं लाज बचाना तू,
किस्मत से पाया है तुमको, नहीं छोड़ मुझे अब जाना तू,
रेशम के धागे की भैया, हरदम हीं लाज बचाना तू,
किस्मत से पाया है तुमको, नहीं छोड़ मुझे अब जाना तू,
कहता है सचिन तेरी बहना का, बस एक तू हीं सहाई है,
अर्जी ये श्याम लगाई है, एक बहन तेरे दर आई है,
बन जाओ तुम हीं श्याम मेरे, कोई और ना मेरा भाई है,
अर्जी ये श्याम लगाई है, एक बहन तेरे दर आई है।