श्री गज बदन गिरजा ललन आओ पधारो मेरे अंगना
श्री गज बदन गिरजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना
सर गज बदन गिरजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना
सकल जगत ब्रह्माण्ड तुम्हारी
कर्ता है प्रभु वंदना
आप भी आना संग रिद्धि सिद्धि लाना
कारज मेरे सफल बनाना
शंकर सुमन गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना।।
श्री गज बदन गिरजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना
कर मूसा असवरी आना
मोदक के प्रभु भोग लगाना
मगनाल करण गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना
श्री गज बदन गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना
गौरव गाथा गए तुम्हारी
लंबोदर हे अंकुश धारी
तेरी शरण गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना
श्री गज बदन गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना
सकल जगत ब्रह्माण्ड तुम्हारी
कर्ता है प्रभु वंदना
श्री गज बदन गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना।।
