श्री गज बदन गिरजा ललन आओ पधारो मेरे अंगना

  • Shri Gaj Badan Girija Lalan Aao Padharo Mere Agna

श्री गज बदन गिरजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना

सर गज बदन गिरजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना

सकल जगत ब्रह्माण्ड तुम्हारी
कर्ता है प्रभु वंदना

आप भी आना संग रिद्धि सिद्धि लाना
कारज मेरे सफल बनाना

शंकर सुमन गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना।।

श्री गज बदन गिरजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना

कर मूसा असवरी आना
मोदक के प्रभु भोग लगाना

मगनाल करण गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना

श्री गज बदन गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना

गौरव गाथा गए तुम्हारी
लंबोदर हे अंकुश धारी

तेरी शरण गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना

श्री गज बदन गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना

सकल जगत ब्रह्माण्ड तुम्हारी
कर्ता है प्रभु वंदना

श्री गज बदन गिरिजा ललन
आओ पधारो मेरे अंगना।।

मिलते-जुलते भजन...