श्रीधरं माधवं
मैं जो मीरा बनूँ , प्रेम बन जाओ तुम,
विष को अमृत बनाने, चले आओ तुम,
मैं जो मीरा बनूँ , प्रेम बन जाओ तुम,
विष को अमृत बनाने, चले आओ तुम,
मैं जो सबरी बनूँ, आस बन जाओ तुम,
बेर खाने बड़े चाव से आओ तुम,
मैं जो सबरी बनूँ, आस बन जाओ तुम,
बेर खाने बड़े चाव से आओ तुम,
श्रीधरं माधवं गोपिका बल्लभं,
जानकी नायकं रामचंद्रं भजे,
श्रीधरं माधवं गोपिका बल्लभं,
जानकी नायकं रामचंद्रं भजे।
मैं जो अर्जुन बनूँ, ज्ञान बन जाओ तुम,
सारथी बन मुझे, राह दिखलाओ तुम,
मैं जो अर्जुन बनूँ, ज्ञान बन जाओ तुम,
सारथी बन मुझे, राह दिखलाओ तुम,
मैं जो हनुमत बनूँ, लक्ष्य बन जाओ तुम,
भाग्य मेरे जगाने, चले आओ तुम,
मैं जो हनुमत बनूँ, लक्ष्य बन जाओ तुम,
भाग्य मेरे जगाने, चले आओ तुम,
श्रीधरं माधवं गोपिका बल्लभं,
जानकी नायकं रामचंद्रं भजे,
श्रीधरं माधवं गोपिका बल्लभं,
जानकी नायकं रामचंद्रं भजे।
और इस भजन को भी देखें: पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा
मैं सुदामा बनूँ , मित्र बन जाओ तुम,
टेर सुनकर मेरी, दौड़ते आओ तुम,
मैं सुदामा बनूँ , मित्र बन जाओ तुम,
टेर सुनकर मेरी, दौड़ते आओ तुम,
मैं अहिल्या बनूँ, मोक्ष बन जाओ तुम,
चरणों से छूने मुझको, चले आओ तुम,
मैं अहिल्या बनूँ, मोक्ष बन जाओ तुम,
चरणों से छूने मुझको, चले आओ तुम,
श्रीधरं माधवं गोपिका बल्लभं,
जानकी नायकं रामचंद्रं भजे,
श्रीधरं माधवं गोपिका बल्लभं,
जानकी नायकं रामचंद्रं भजे।
मैं जो साहिल बनूँ, नाव बन जाओ तुम,
दूर मुझसे कभी भी ना, रह पाओ तुम,
मैं जो साहिल बनूँ, नाव बन जाओ तुम,
दूर मुझसे कभी भी ना, रह पाओ तुम।
