श्री मंजू बाईसा ने रचाया एक नया इतिहास

  • shree manju baisaa ne rachaya ak naya ithaas

श्री मंजू बाईसा ने रचाया, एक नया इतिहास,
भक्तजनों के दिल मे किया, श्री बाबोसा का वास॥

बाबोसा की कृपा पाकर, कर दिया बड़ा कमाल,
जिसको दी तांती भभूति, हो गया वो मालामाल,
बाबोसा के नाम से जिनकी, चलती है हर सांस,
भक्तजनों के दिल मे किया, श्री बाबोसा का वास॥

बाबोसा के दिव्य स्वरूप को, बाईसा में देखा,
जो भी करले दर्शन इनके, चमके किस्मत रेखा,
बाबोसा के रूप में बाईसा, कभी करती नही निराश,
भक्तजनों के दिल मे किया, श्री बाबोसा का वास॥

परम् आराधिका बाईसा को, हम करते है प्रणाम,
दिलबर प्राची की जुबा पे, श्री बाबोसा का नाम,
कलयुग के अवतारी बाबोसा, पूरी करते हर आस,
भक्तजनों के दिल मे किया, श्री बाबोसा का वास,
श्री मंजू बाईसा ने रचाया, एक नया इतिहास,
भक्तजनों के दिल मे किया, श्री बाबोसा का वास……

मिलते-जुलते भजन...