शिवजी से दिल लगा ले
शिवजी से दिल लगा ले हो,
शिव जी है भोले भाले,
कर देंगे पार बेड़ा,
किस्मत के खोले ताले-०२
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा ले हो,
शिव जी है भोले भाले,
कर देंगे पार बेड़ा,
किस्मत के खोले ताले-०२
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा ले।
इस जग में इस जहां में,
शिव जी की बरसे माया,
इस जग में इस जहां में,
शिव जी की बरसे माया,
इस जग में इस जहां में,
शिव जी की बरसे माया,
इस जग में इस जहां में,
शिव जी की बरसे माया,
दुख ना उसे सताए,
दुख ना उसे सताए,
महिमा जो तेरी गाले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले-०२
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा ले।
जीवन सफल बना ले,
भज ले तू नाम शिव का,
जीवन सफल बना ले,
भज ले तू नाम शिव का,
जीवन सफल बना ले,
भज ले तू नाम शिव का,
जीवन सफल बना ले,
भज ले तू नाम शिव का,
बस चार दिन है जीना-०२
मन में तू शिव रमा ले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले-०२
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा ले।
और इसे भी सुनें : मुझे अपना बना लो श्याम
कण कण में भोले बाबा,
दिखता है नाम तेरा,
कण कण में भोले बाबा,
दिखता है नाम तेरा,
कण कण में भोले बाबा,
दिखता है नाम तेरा,
कण कण में भोले बाबा,
दिखता है नाम तेरा,
भोले के दर पर आजा-०२
शिवजी को तू मना ले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा लें हो ,
शिव जी है भोले भाले,
कर देंगे पार बेड़ा,
किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा ले।