शिव शंकर पिता पिता गोरा माता

  • shiv shankar pita pita gaura mata

देवो में श्री गजानन सब से बड़े खिलाड़ी
अद्भुत है रूप इनका मुश्क है उनकी गाडी
मोदक है मन को भाये छवि इनकी मन लुभाए
और शिव शंकर पिता पिता गोरा माता,

लम्बोदर नाम है बॉडी कुछ फैट है
बड़ा सुंड है वाहन छोटा सा रैट है
इक दंत फोर हैण्ड पॉवर फुल ग्रेट है,
किरपा जो इनकी इक दिस्पेट है,
शिव शंकर पिता पिता गोरा माता,

सुंदर से नैना है बुधि बिरियंट हिया ह्यूमन है आधा आधा एलिफेंट है
शुभ लाभ के पापा सब से डिसेंट है रिधि सीधी के लवली हसबेंड है,
शिव शंकर पिता पिता गोरा माता,

हर काज में यही फर्स्ट इनविटे है,
करे इनकी सेवा तो फ्यूचर भी ब्राइट है
इनकी शरण में रहे जो डे नाईट है
खोटा खरा रोंग हो जाता राईट है
शिव शंकर पिता पिता गोरा माता,

मिलते-जुलते भजन...