शिव शंकर का राज दुलारा गोरा मां की आंख का तारा

  • shiv Shankar Kar Raj Dulara Gora Maa Ki Aankho Ka Tara

शिव शंकर का राज दुलारा
गोरा मां की आंख का तारा
तुम्हें आना पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश।।

करते हैं हम पहले तेरी हम पूजा
होता है दुनिया में हर काम दूजा।।

सबकी बिगाड़ी को तुही बनाया
सबके भाग्य को तुझे जगाए।।

तुम्हें आना पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश।।

रिद्धि सिद्धि का तू है डेटा
चरणो में तेरे जग शीश झुकाता
करो दया दाता गन तेरे गाता
तेरे भक्त पल पल बुलाये।।

तुम्हें आना पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश।।

माथे पे सोहे तिलक सिंदूरी
भक्तो की कामना करते हो पुरी
ब्रह्मा विष्णु महेश तुम्हें पूजे
तेरी वंदना से तुझको बुलाये।।

तुम्हें आना पड़ेगा
तेरी जय जय हो गणेश।।

शिव शंकर का राज दुलारा
गोरा मां की आंख का तारा
तुम्हें आना पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश।।

मिलते-जुलते भजन...