शिव शंकर का जाप कर तू मुकति पायेगा

  • shiv shankar ka jaap kar tu mukti payega

नाम ले तू शिव का तू भव तर जायेगा,
शिव शंकर का जाप कर तू मुकति पायेगा,
नाम ले तू शिव का तू भव तर जायेगा,
शिव शंकर का जाप कर तू मुकति पायेगा,

भोले बाबा करते है माफ़ सबकी भूली,
तुझपे दया वो कर देंगे स्वीकार अपनी भूले,
सच्चे मन से कर तू शिव को धयाए गा,
नाम ले तू शिव का तू भव तर जायेगा,

देवो के ये देव है महादेव कहलाते,
सुनते पुकार सबकी सबको पार लगाते,
शरधा और विश्वाश से तू इनको भुलाये गा,
नाम ले तू शिव का तू भव तर जायेगा,

विषधारी मेरे शंकर सबके भाग्ये बनाते,
जो भी आता बन के सवाली उसको है अपनाते,
तू भी अगर बन सवाली दर पे जायेगा,
नाम ले तू शिव का तू भव तर जायेगा,

मिलते-जुलते भजन...