शिरडी वाला भी तू मथुरा वाला भी तू

  • shirdi vala bhi tu mathura vala bhi tu

शिरडी वाला भी तू मथुरा वाला भी तू,
सारी दुनिया में साईं तेरा नाम है,

ये हकीकत है साईं दिवानो सुनो सारी दुनिया के सारे अवामो सुनो,
नाम सब का है साया साईं राम का,
उस पे कब्जा जमाना बुरा काम है,
शिरडी वाला भी तू मथुरा वाला भी तू

लोग कहते है शमा को रोशन करो मैं ये कहता हु जी हां जी बेशक करो,
आदमी क्या जो अपना ही घर फुक दे एसी शमा जलाना बुरा काम है,
शिरडी वाला भी तू मथुरा वाला भी तू

जो भी कहते है वो ही बुरे आदमी मैं ये कहता हु हम भी कोई कम नही,
पहले अपनी गिरवान में खुद यांकिये,
ऊँगली उस पे उठाना बुरा काम है,
शिरडी वाला भी तू मथुरा वाला भी तू

मिलते-जुलते भजन...