शिरडी न आऊ तो जी घबराता है

  • shirdi na aau to jee ghabarta hai

शिरडी न आऊ तो जी घबराता है,
ये तेरी किरपा है तू ही भुलाता है,
शिरडी आकर दिल को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊ तो जी घबराता है,

चाँद हो या तारे या फूल तारे लगते नही है अब मुझको प्यारे,
जब से निहारी सूरत तुम्हारी चड़ने लगी साईं नाम की खुमारी,
ये तेरा मुखड़ा ही मुझको भाता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊ तो जी घबराता है,

नाम कोई मुश्किल ना कोई उज्लन,
भागे उदासी बोजिल न हो मन,
आके यहाँ मैं तुझमे खो जाता तुझे देख कर मेरा मन मुश्करता,
मुझपे तो बाबा तू प्यार लुटाता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊ तो जी घबराता है,

जब से मिला है शिरडी का द्वारा तब से बना मैं सब का ही प्यारा,
आनदं ही आनदं मिलता यहाँ है शिरडी सी मस्ती और कहा है,
इसलिए रणजीत तेरे दर पे आता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊ तो जी घबराता है,

मिलते-जुलते भजन...