शिरडी में रेहमतो की बरसात हो रही है

  • shirdi me rehmto ki barsaat ho rahi hai

शिरडी में रेहमतो की बरसात हो रही है ,
रेहमत स्वालियो पर दिन रात हो रही है,

खाली कोई सवाली लौटा नहीं याहा से,
सब को मिली मुरदे बाबा के आसता,
हिन्दू की भी है चिंता मुस्लिम की भी फ़िक्र है,
क्या चाहिये किसे ये बाबा को सब खबर है,
जो बात जिसने सोची वो बात हो रही है,
शिरडी में रेहमतो की बरसात हो रही है

बड़ा खुश नसीब है वो शिरडी जो आ गया है,
बाबा के समाने जो आंसू व हां गया है,
उसकी मुशीबतो को साई ने पल में टाला,
जो शान से है कहता मेरा रब है शिरडी वाला,
मंजूर उसकी सारी फर्याद हो रही है,
शिरडी में रेहमतो की बरसात हो रही है

इस बात की गवाही यु दे रहा सनी है,
संब्ला यही मुकदर बिगड़ी यही बनी है,
चरणों में साई जी के पौंछा है फूल मेरा,
बाबा ने कर लिया है सजदा कबुल मेरा,
साई जी सब दुआए मेरे साथ हो रही है,
शिरडी में रेहमतो की बरसात हो रही है

मिलते-जुलते भजन...