शिरडी में मेला लगा है साई नाथ का

  • shirdi me mela lga hai sai nath ka

शिरडी में मेला लगा है साई नाथ का,
साई के दर्शन हम सब पाये.

रंगत मुख पे ऐसे साजे ढोल मजारियाँ संग संग बाजे,
ऐसा नजारा नहीं इस जहां में,
देख के इसको हम खो जाये,
शिरडी में मेला लगा है साई नाथ का,
साई के दर्शन हम सब पाये.

साई दर्श को तरस रहे है,
फूल गगन से बरस रहे है,
बैठे है हम भी ये अर्जी लगाये,
साई जी हम को शिरडी भुलाये,
शिरडी में मेला लगा है साई नाथ का,
साई के दर्शन हम सब पाये.

मिलते-जुलते भजन...