शिरडी के साई भक्तो के साई तेरे सदा ही जय

  • shirdi ke sai bhakto ke sai teri sda hi jai

शिरडी के साई भक्तो के साई तेरे सदा ही जय,
ढोल भजाओ नाचो गाओ तेरी सदा ही जय,
शिरडी के साई भक्तो के साई तेरे सदा ही जय,

कलयुग का तू अवतारी साई बन के आया,
कलयुग में तेरे नाम ने तो,
सब को पार लगाया,
मेरी किसमत लिखने वाले तेरी सदा ही जय,
शिरडी के साई भक्तो के साई तेरे सदा ही जय,

कण कण में है वास तुम्हरा बोले द्वारका माई,
नीम की ठंडी छाव पुकारे,
याद न मेरी आई,
लकी को याद रखने वाले तेरी सदा ही जय,
शिरडी के साई भक्तो के साई तेरे सदा ही जय,

मिलते-जुलते भजन...