शिकायतें बहुत है पर मैं खामोश हूँ

  • Shikayatein Bahut Hai Par Main Khamosh Hun

भोले,
कहने के तो शिकायतें बहुत है,
पर खामोश हूँ,
क्योंकि तू मेरे दर्द को बिना कहे भी जान लेता है,
आज एक बार फिर तेरे सामने आया हूँ,
टूट कर अकेला पर उम्मीद लेकर।

शिकायतें बहुत हैं पर खामोश हूँ,
तेरे नाम पे भोले मैं मदहोश हूँ,
दिल टुटा है मेरा, पर भरोसा है तुझपे,
साथ छोड़ दे दुनिया, पर तू ना छोड़ मुझे,
शिव शंभू, मेरी साँसों में तू,
मेरी रग रग में बसने लगा है तू,
दर्द में डूबा हूँ,
टुटा हुआ हूँ,
पर फिर भी तेरे पास आया हूँ,
हर हर महादेव, हर हर महादेव
हर हर महादेव, हर हर महादेव

भोले, लोगो ने छोड़ा, रिश्तों ने धोखा दिया,
पर जब तेरा नाम लिया, अंदर कहीं एक शांति उतर आयी,
जैसे तूने कहा हो, मैं हूँ ना,
जीवन के इस मोड़ पर हर राह बंद हो गयी,
आँखों के इन धारों में चुप सी आग जल गयी,
माथे की ये सिकन, मन का रोना,
तेरा नाम लेते हीं हल्का हो गया सारा बोझा,
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
दर्द में भी तेरी पूजा है,
आंसू भी तेरी आराधना है।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: गूंजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में

अगर मैं टूट भी जाऊं ना भोले,
तो भी तुहीं जोड़ता है,
तेरे चरणों में आकर किसी को खाली हाँथ नहीं लौटना पड़ता,
मुझे भी नहीं पड़ेगा, मुझे पता है।

तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी,
तेरे दया से चलती है साँसे मेरी,
तू है तो अँधेरा भी उजाला लगे,
तेरी एक झलक से सब संभाला लगे,
शिकायतें बहुत है पर खामोश हूँ,
कयोंकि हर पल तेरे साथ हूँ,
दुःख का समंदर कितना भी गहरा हो,
तेरी भक्ति में सबकुछ हल्का हो,

हर हर महादेव, हर हर महादेव
हर हर महादेव, हर हर महादेव
भोले,
तेरे सामने जो रोता है वो फिर कभी अकेला नहीं रहता,
आज भी तेरे चरणों में अपना दुःख रख आया,
अब जैसे चाहे वैसा बना देना महादेव।


मिलते-जुलते भजन...