शेरावाली माँ दे आये ने नराते
शेरां, वाली मां के, आए हैं नवराते,
कर लो, तैयारी भगतो l
झंडे, वाली मां के, आए हैं नवराते,
कर लो, तैयारी भगतो l
लाटां, वाली मां के, आए हैं नवराते,
कर लो, तैयारी भगतो l
सोने-सोने, मंदिरों पर, झंडे पड़े हैं झूलते ll
ढोल, नगाड़े मइया, दर पर बजते ll
मेरी मां ने, मंदिर में आना,
दर्शन, पा लो भगतो l
शेरां, वाली मां के, आए हैं नवराते…
जा कर, द्वारे पर जो, ज्योत जगाते हैं ll
मांगी हुई, मुरादें माता, रानी से पाते हैं ll
रज्ज-रज्ज के, जयकारा लगाना,
दर्शन, पा लो भगतो l
शेरां, वाली मां के, आए हैं नवराते…
मां के, द्वारे पर, दूध-पुत्र मिलते ll
मांगी हुई, मुरादें और, आसों वाले फूल खिलते ll
हम नाचते हुए, दर पर आना,
कर लो, तैयारी भगतो l
शेरां, वाली मां के, आए हैं नवराते…