शारदे माँ
तेरी ज्योत जो जलाई,
तेरी ज्योत जो जलाई शारदे माँ,
जिंदगी बदल गई,
थम गए तेरी कलाई शारदे माँ,
जिंदगी बदल गई-०२
कोई कुछ भी कहे, ना मुझे है फिकर,
तेरी आँचल तले, मैं गया हूँ संवर,
प्यार तेरा मिला, है तेरा शुक्रिया,
राह भटके हुए को, दिया है डगर,
तेरे गीत गुनगुना के,
तेरे गीत गुनगुना के शारदे माँ,
जिंदगी बदल गई,
तेरी ज्योत जो जलाई शारदे माँ,
जिंदगी बदल गई।
नवरात्री स्पेशल माँ दुर्गा भजन
शेरोवाली है तू, माँ भवानी है तू,
रूप तेरे हीं दुर्गा, माँ काली है तू,
है जगज जननी तू, अम्बे रानी है तू,
ज्ञान की देवी माँ, ज्ञान दानी है तू,
दे दिया है ज्ञान सुर का,
दे दिया है ज्ञान सुर का, शारदे माँ,
जिंदगी बदल गई,
तेरी ज्योत जो जलाई शारदे माँ,
जिंदगी बदल गई।