शंकरा दिगम्बरा विशंभरा

  • Shankara Digambara Vishhambhra

शिवाय
शिवाय
शिवाय

शंकरा दिगम्बरा विशंभरा
शंकरा दिगम्बरा विशंभरा
शंकरा दिगम्बरा विशंभरा
त्रयम्बकं यजामहे दिगम्बरा
त्रयम्बकं यजामहे दिगम्बरा
विशम्भरा विशम्भरा दिगम्बरा
जय हो आदिनाथ की,
जय हो भूतनाथ की,
जय हो सोमनाथ की,
जय हो भोलेनाथ की,
शंकरा दिगम्बरा विशंभरा
शंकरा दिगम्बरा विशंभरा

कालों का काल शिवा, तू हीं महाकाल है,
माथे पे चंदा है, गले मुण्डमाल है,
कालों का काल शिवा, तू हीं महाकाल है,
माथे पे चंदा है, गले मुण्डमाल है,
कलके कपाल पर, दानवों का ताल है,
रूद्र रूपधारी है, तू बेमिशाल है,
जय हो काशीनाथ की
जय हो सोमनाथ की
जय केदारनाथ की
जय हो वैद्यनाथ की

और इस भजन से भी आनंदित हों: मेरे शिव हैं भोले भाले

जय हो काशीनाथ की
जय हो सोमनाथ की
जय केदारनाथ की
जय हो वैद्यनाथ की

तू हीं समय है और तू हीं शमशानी है,
मांगे बिना देता है, ऐसा वरदानी है,
तू हीं समय है और तू हीं शमशानी है,
मांगे बिना देता है, ऐसा वरदानी है,
शिव तू हीं ज्वाला है, तू हीं बर्फानी है,
तू हीं पवन शीतल, तू हीं तूफानी है,
जय हो त्रयम्बकम
जय हो शिवम शिवम
डमरू की डम डम
घुँघरू की छम छम

जय हो त्रयम्बकम
जय हो शिवम शिवम
डमरू की डम डम
घुँघरू की छम छम

क्रोध में आये तो, त्रिनेत्र धारी है,
सागर के मंथन में विष का दुहारी है,
क्रोध में आये तो, त्रिनेत्र धारी है,
सागर के मंथन में विष का दुहारी है,
ब्रह्माण्ड हल्का है, तू सबसे भारी है,
नाथों के नाथ की, जय हो भोले नाथ की,
जय हो दीनानाथ की
जय हो सारेनाथ की
नाथों के नाथ की
जय हो भोले नाथ की

जय हो दीनानाथ की
जय हो सारेनाथ की
नाथों के नाथ की
जय हो भोले नाथ की


मिलते-जुलते भजन...