शनिदेव महाराज क्यों देर लगा दी आने में
बोलिये शनि देव महाराज की जय !
बोलिये कोकिलावन धाम की जय !
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में-०२
क्यों देर लगा दी आने में, क्यों देर लगा दी आने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में।
रखना करुणा की छांव में, दी परकम्मा तेरे गांव में,
मेरे छाले पड़ गए पांव में, लगा मरहम मेरे घाव में,
रखना करुणा की छांव में, दी परकम्मा तेरे गांव में,
मेरे छाले पड़ गए पांव में, लगा मरहम मेरे घाव में,
अब देरी करो ना हे बाबा, भगतों को दरश दिखाने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में,
क्यों देर लगा दी आने में, क्यों देर लगा दी आने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में, आने में।
और इस भजन का भी अवलोकन करें: शनि जी कर दो बेड़ा पार
मैं दुःख का घना सताया, मुझे शनि का धाम बताया,
कर दो मेरे सिर पे छाया, मने छोड़ दई मोह माया,
मैं दुःख का घना सताया, मुझे शनि का धाम बताया,
कर दो मेरे सिर पे छाया, मने छोड़ दई मोह माया,
शनि देव महाराज लगे हैं, दुखियों के कष्ट मिटाने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में,
क्यों देर लगा दी आने में, क्यों देर लगा दी आने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में, आने में।
मेरा बिता जीवन सारा, मिला ना कोई मुझे सहारा,
आज दुखी है भगत तुम्हारा, शनि देव को मने पुकारा,
मेरा बिता जीवन सारा, मिला ना कोई मुझे सहारा,
आज दुखी है भगत तुम्हारा, शनि देव को मने पुकारा,
अरे कोकिलावन के राजा, की कृपाआज ज़माने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में,
क्यों देर लगा दी आने में, क्यों देर लगा दी आने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में, आने में।
प्रेम दास का मैं दीवाना, जानकी दास का दर्शन पाना,
जीतू नागर भगत पुराना, कहे ज्ञानेंद्र सरधाना,
प्रेम दास का मैं दीवाना, जानकी दास का दर्शन पाना,
नरेंद्र नागर भगत पुराना, कहे ज्ञानेंद्र सरधाना,
सुभाष नीम का आगे पावे, तेरे भजन बनाने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में,
क्यों देर लगा दी आने में, क्यों देर लगा दी आने में,
हे शनिदेव महाराजा, क्यों देर लगा दी आने में, आने में।