शनि देव के दिव्या मंत्र को निश दिन जो भी गाएगा

  • Shani Dev Ke Divya Mantra Ko Nish Din Jo Bhi Gayega

शनि देव के दिव्या मंत्र को
निश दिन जो भी गाएगा
उसके जीवन से दुख संकट
कष्ट भी मिट जाएगा
जय हो शनि देव जय हो शनि देव

भटके जो रहो से अपनी
उसको राह दिखाएगा
वो दुष्ट पापी सूर्या पुत्रा
के क्रोध से ना बच पाएगा
क्रोध लोभ मो माया तज़के
भगवान को जो ध्याएगा

उसके जीवन से दुख संकट
कष्ट भी मिट जाएगा
जय हो शनि देव जय हो शनि देव

घड़िया जो मुश्किल की जो आए
पार लगाए नैया है
प्रभु ही जाग के पालन हारा
वो जीवन के खिवाया है

शनिवार को तिल भर तेल जो
शनि देव को चढ़ाएगा
उसके जीवन से दुख संकट
कष्ट भी मिट जाएगा
जय हो शनि देव जय हो शनि देव

साढ़े साती के बंधन से
जो प्राणी बाँध जाता है
छाया पुत्रा की मिले कृपा तो
वो बंधन काट जाता है

शनि चालीसा जपे जो हर दिन
भगत वो तार जाएगा

उसके जीवन से दुख संकट
कष्ट भी मिट जाएगा
जय हो शनि देव जय हो शनि देव

मिलते-जुलते भजन...