शनि देव के दिव्या मंत्र को निश दिन जो भी गाएगा
शनि देव के दिव्या मंत्र को
निश दिन जो भी गाएगा
उसके जीवन से दुख संकट
कष्ट भी मिट जाएगा
जय हो शनि देव जय हो शनि देव
भटके जो रहो से अपनी
उसको राह दिखाएगा
वो दुष्ट पापी सूर्या पुत्रा
के क्रोध से ना बच पाएगा
क्रोध लोभ मो माया तज़के
भगवान को जो ध्याएगा
उसके जीवन से दुख संकट
कष्ट भी मिट जाएगा
जय हो शनि देव जय हो शनि देव
घड़िया जो मुश्किल की जो आए
पार लगाए नैया है
प्रभु ही जाग के पालन हारा
वो जीवन के खिवाया है
शनिवार को तिल भर तेल जो
शनि देव को चढ़ाएगा
उसके जीवन से दुख संकट
कष्ट भी मिट जाएगा
जय हो शनि देव जय हो शनि देव
साढ़े साती के बंधन से
जो प्राणी बाँध जाता है
छाया पुत्रा की मिले कृपा तो
वो बंधन काट जाता है
शनि चालीसा जपे जो हर दिन
भगत वो तार जाएगा
उसके जीवन से दुख संकट
कष्ट भी मिट जाएगा
जय हो शनि देव जय हो शनि देव