सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु

  • satguru tere charno me do phul chdaane aaya hu

सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,
बाबा तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,

फूल नहीं ये दिल है मेरा तुझको चढ़ाने आया हु,
सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,

तन मन धन से अर्पण करने फूल जो ये मैं लाया हु,
सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,

कोई न मेरा इस जगती में तेरे सहारे आया हु,
सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,

तुम ही मेरे माता पिता हो तुम ही मेरे बंधू सखा हो
सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,

कितने नाते तुमसे जोड़े कोई ता नाता मुझ संग हो,
सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,

मर जाउगा मिट जाउगा साथ तेरा जो ना पाउ,
सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,

सेवक तुम्हारा बन जाऊ मैं यही प्रतिज्ञा करता हु,
सतगुरु तेरे चरणों में दो फूल चढ़ाने आया हु,

मिलते-जुलते भजन...