सारी दुनिया में मच रहा शोर

  • sari duniya me mach raha shor

सारी दुनिया में मच रहा शोर, गणपती मेरा है…..-4

बल बुद्धि के तुम हो दाता,
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
देखो गूंजे…. जय जयकार गणपती मेरा है,
सारी दुनिया में मच रहा शोर, गणपती मेरा है….

सब देवो में देवा पहले,
भक्त है देखो तुम्हे मनाये,
भोग लगाकर लड्डुओं का,
देवा दिल से तुम्हे बुलाये,
तुम महादेव… के लाल, लाल अब मेरा है,
सारी दुनिया में मच रहा शोर, गणपती मेरा है….

एक दन्त दयावंत, चार बूजाधारी,
माथे पे तिलक सोहे, मूसे की सवारी,
करे वंदन… बारम्बार, गणपती मेरा है,
सारी दुनिया में मच रहा शोर, गणपती मेरा है….

मिलते-जुलते भजन...