सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में

  • Sare Tirath Dham Apke Charno Mein

सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
हो ओ ओ ओ ओ सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
हो ओ ओ ओ ओ सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में।

हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है-०२
जो भी मुख से वचन कहें, वो वचन सिद्ध हो जाता है-०२
हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है,
जो भी मुख से वचन कहें, वो वचन सिद्ध हो जाता है,
वचन सिद्ध हो जाता है,
हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु, हैं शंकर भगवान आपके चरणो में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में।

जनम के दाता मात पिता हैं, आप करम के दाता हैं-०२
आप मिलाते हैं ईश्वर से,आप ही भाग्य विधाता हैं-०२
जनम के दाता मात पिता हैं, आप करम के दाता हैं,
आप मिलाते हैं ईश्वर से,आप ही भाग्य विधाता हैं,
आप ही भाग्य विधाता हैं,
दुखिया मन को रोगी तन को, मिलता है आराम आपके चरणो में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में।

और यह भी देखें : अष्टलक्ष्मी कुबेर मंत्र

निर्बल को बलवान बना दो, मूर्ख को गुणवान प्रभु-०२
देवकमल और वंसी को भी, ज्ञान का दो वरदान प्रभु-०२
निर्बल को बलवान बना दो, मूर्ख को गुणवान प्रभु,
देवकमल और वंसी को भी, ज्ञान का दो वरदान प्रभु,
ज्ञान का दो वरदान प्रभु,
हे महा दानी हे महा ज्ञानी, रहूँ मैं सुबहो-शाम आपके चरणो में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में।

मेरे बाबा.. मेरे बाबा.. मेरे बाबा …

कर्ता करे ना कर सके, पर गुरु किए सब होये,
सात द्वीप नौ खंड मे, मेरे गुरु से बड़ा ना कोए,
प्यारे मेरे गुरु से बड़ा ना कोए।

मैं तो सात समुंद्र की मसि करूँ लेखनी सब वनराय,
सब धरती कागज़ करूँ, पर गुरु गुण लिखा ना जाए,
गुरु गुण लिखा ना जाए, प्यारे गुरु गुण लिखा ना जाए,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
हो ओ ओ ओ ओ सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,
हो ओ ओ ओ सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में…….


मिलते-जुलते भजन...