सर पे माँ तेरा हाथ हो
हां आ आ हां
हां आ आ हां
हां आ आ हां
हां आ आ हां
भले नहीं हो तुझसे बातें, ना मुलाकात हो,
हां आ आ हां
भले नहीं हो तुझसे बातें, ना मुलाकात हो,
जब रोने लगूं तो, सर पे माँ तेरा हाथ हो-०२
खेलते कूदते दूर रहके, भले याद तेरी भूल जाती है,
जब भूख लगे तो पहले, मुझे माँ हीं याद आती है,
हां आ आ हां
खेलते कूदते दूर रहके, भले याद तेरी भूल जाती है,
जब भूख लगे तो पहले, मुझे माँ हीं याद आती है,
बेटी को क्या फिकर है, जब माँ का साथ हो-०२
जब रोने लगूं तो, सर पे माँ तेरा हाथ हो-०२
और इस भजन को भी देखें: करुणा करो कल्याणी जगदम्बे भवानी
उसको सहारा देती, जिसका कोई भी सहारा नहीं होता है,
माँ जग में तेरी मर्जी से हीं, कोई हंसे कोई रोता है,
हां आ आ हां
उसको सहारा देती, जिसका कोई भी सहारा नहीं होता है,
माँ जग में तेरी मर्जी से हीं, कोई हंसे कोई रोता है,
मेरी ऊँगली पकड़ के रखना, जब दुःख की रात हो-०२
जब रोने लगूं तो, सर पे माँ तेरा हाथ हो-०२