साँवरे के प्यार में
खो गया दिल मेरा-०२
साँवरे के प्यार में,
किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने-०२
हो, किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने।
जय श्री श्याम !
जय श्री श्याम !
पूरी हर आस करी सुखी परिवार है,
हारे का सहारा बाबा लख दात्तार है-०३
हारे का सहारा बाबा लख दात्तार है,
नज़रें करम की हैं,
नज़रे करम की हैं, खाटू वाले श्याम ने,
किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने-०२
हो, किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने।
जय श्री श्याम !
जय श्री श्याम !
और यहाँ श्री कृष्ण भजन संग्रह देखें
थामें जो हाथ मेरा नजर न आये थे,
देके सहारा तुम मुस्कान लाये थे-०२
देके सहारा तुम मुस्कान लाये थे,
नैया भंवर में थी,
नैया भंवर में थी, लगायी पार श्याम ने,
किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने-०२
हो, किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने।
जय श्री श्याम !
जय श्री श्याम !
मान बढ़ाया मेरा सारे हीं जहान में,
जपूँ नित्य नाम तेरा सुबह और शाम में -०२
जपूँ नित्य नाम तेरा सुबह और शाम में ,
रखना हमेशा दया,
रखना हमेशा दया, आपने गुलाम पे,
किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने-०२
हो किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने,
किया भरपूर मुझे श्याम सरकार ने।