सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा

  • saji rahe raahe unki phulo se sada

ज़्यादा जानें
भक्ति गीत सदस्यता
साईं भजन संग्रह
धार्मिक पुस्तकें हिंदी
भजन गंगा
धार्मिक वस्त्र परिधान
धार्मिक कलाकृतियाँ मूर्तियाँ
भजन लिरिक्स
भजन सीडी डीवीडी
भजन गायक प्रशिक्षण
पूजा सामग्री ऑनलाइन

सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा
कभी कोई गम उन्हें पाए न सता,
बुरा चाहे हो वो चाहे भला
मेरे लिए मेरा पति है देवता
सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा

जोड़ी बनाई इश्वर ने सातो जन्म का है नाता
साथ निभाये हर पल मेरा वो मेरे भाग्य विध्याता,
सेवा में इनकी जीवन गुजारु बुले से भी कभी मुझसे हॉवे न खता
सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा

प्रेम से घर को स्वर्ग बनादे जीते भरोसा से तन मन
रूठे कभी जो भाग्य हमारे बर्सादे स्नेह का सावन
पूरी करो प्रभु ये कमाना
रहे हरी बरी ग्रेस्थी की ये लता
सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा

मिलते-जुलते भजन...