सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा
ज़्यादा जानें
भक्ति गीत सदस्यता
साईं भजन संग्रह
धार्मिक पुस्तकें हिंदी
भजन गंगा
धार्मिक वस्त्र परिधान
धार्मिक कलाकृतियाँ मूर्तियाँ
भजन लिरिक्स
भजन सीडी डीवीडी
भजन गायक प्रशिक्षण
पूजा सामग्री ऑनलाइन
सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा
कभी कोई गम उन्हें पाए न सता,
बुरा चाहे हो वो चाहे भला
मेरे लिए मेरा पति है देवता
सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा
जोड़ी बनाई इश्वर ने सातो जन्म का है नाता
साथ निभाये हर पल मेरा वो मेरे भाग्य विध्याता,
सेवा में इनकी जीवन गुजारु बुले से भी कभी मुझसे हॉवे न खता
सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा
प्रेम से घर को स्वर्ग बनादे जीते भरोसा से तन मन
रूठे कभी जो भाग्य हमारे बर्सादे स्नेह का सावन
पूरी करो प्रभु ये कमाना
रहे हरी बरी ग्रेस्थी की ये लता
सजी रहे राहे उनकी फूलो से सदा

