साईं तुम हो मेरे आधार प्रभु

  • sai tum hi mere adhaar prabhu

साईं तुम हो मेरे आधार प्रभु,
अपने चरणों से लगा ले तेरे चरणों से है प्यार प्रभु

तुम दाता तुम ही विध्याता तुम ही हो भाग्ये विध्याता,
तेरी करनी सची लागे तुम ही तो दाता,
साईं तुम हो आधार प्रभु,

सब का भला तुम ही करते
सब की झोली भरते,
तेरे नाम की ज्योत जला कर पूजा तेरी ही करते
साईं तुम हो आधार प्रभु,

सब से सचा सब से अच्छा सब का मालिक एक
इक मालिक के बंदे सब है सब का मालिक एक
साईं तुम हो आधार प्रभु,

मिलते-जुलते भजन...