साईं तेरी शिरडी में छोटा सा घर हो मेरा

  • Sai Teri Shirdi Mein chota sa ghar ho mera

अर्ज़ी करो मंज़ूर ये साईं
दास पुकारे तेरा
साईं तेरी शिरडी में
छूटा सा घर हो मेरा

सुबह सवेरे उठ कर बाबा
तेरे मंदिर आऊँगा
मुख दर्शन के पास बैठकर
आरती तेरी गाऊँगा
दिन शुरू होने से पहले
साईं दर्श हो तेरा

द्वारकामाई में बैठ के साईं
तेरा नाम जपूँगा मैं
तेरी चावड़ी के भी दर्शन
हर एक दिन करूँगा मैं
तेरे सैंग बिताना चाहु
सारा जीवन मेरा

दिल मेरा ये साईं बाबा
इन गलियों में खो जाए
जब भी खिड़की खोलू साईं
दर्शन तेरा होजाए
विनती कर कर हार गया हू
पार लगा दो बेड़ा

मिलते-जुलते भजन...